(www.arya-tv.com) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) आज (बुधवार, 15 मार्च) को अपनी सबसे सस्ती बाइक पेश करने जा रहा है। नई बाइक के जरिए होंडा एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प को टक्कर देना चाहता है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देगी।
इस बाइक का नाम ‘होंडा शाइन 100’ हो सकता है। बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन होगा। कंपनी ने हाल ही में ‘कम खर्चा, ज्यादा चर्चा’ टेगलाइन के साथ बाइक का मार्केटिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया था।
नई बाइक से क्या उम्मीद
टीजर इमेज से पता चलता है कि नई बाइक फेयरिंग, वाइड पुल-बैक हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंपल डिजाइन के साथ उतारी जाएगी। इसके अलावा बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ ड्रम ब्रेक और डिजिटल रीडआउट के साथ एनालॉग कंसोल भी देखने को मिल सकता है।
70 से 72 हजार रुपए के बीच होगी कीमत
यह बाइक देश में बेचे जाने वाली होंडा की सबसे कम इंजन क्षमता वाली बाइक होगी। इसमें 100cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो RDE कंप्लाइंट होगा और E20 फ्यूल पर भी चल सकेगा। बाइक की कीमत 70,000-72,000 (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है, जो हीरो स्प्लेंडर के 72,000 रुपए के शुरुआती कीमत से कम होगी।
जल्द आएगी होंडा की ईवी
पिछले साल कंपनी ने EICMA 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर – EM1 e को पेश किया था। यह यूरोपीय बाजार के लिए ऑटो मेकर की ओर से पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर को अगले साल गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। होंडा अगले दो वर्षों में वैश्विक स्तर पर अधिक इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की भी योजना बना रही है।