केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के लिए जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद अमित शाह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे हैं। गुरूवार को वह बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरू हो रही है। गुरूवार को राज्य के बीजेपी नेता भी अमित शाह से मुलाकात करेंगे और परिसीमन समेत कई मुद्दे उठाएंगे।
अमित शाह ने शहीद जवान अरशद खान के परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात अरशद खान 12 जून को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। वह अनंतनाग सदर के एसएचओ थे।
आतंकी अलर्ट के बाद बना अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान
गौरतलब है कि अनंतनाग बस स्टैंड के समीप केपी रोड पर 12 जून की शाम मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। इसमें सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
मंत्रालय संभालते ही सामने आई थी परिसीमन की बात
अमित शाह ने जब मंत्रालय संभाला था, तो परिसीमन की बात सामने आई। घाटी में अभी कुल 87 सीटें हैं, जिनमें कश्मीर का हिस्सा ज्यादा है। परिसीमन होता है तो जम्मू में विधानसभा सीटें भी बढ़ सकती है।. हालांकि, गृह मंत्रालय ने किसी तरह की चर्चा से इनकार कर दिया था।