(www.arya-tv.com) कंगना ने कहा है कि इस वक्त उनके होम स्टेट में तेज बारिश और बादल फटने की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं और इस वक्त हिमाचल जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी कम से कम अगले 24 घंटों तक लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
आने वाले दिनों में और लैंडस्लाइड्स देखने को मिल सकते हैं: कंगना
कंगना ने सोशल मीडिया पर हिमाचल में आई बाढ़ के वीडियोज शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा है- इंपॉर्टेंट इन्फॉर्मेशन! इस वक्त हिमाचल घूमने न जाएं! लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से पूरा स्टेट में हाई अलर्ट है। आने वाले दिनों में अगर बारिश रुक भी जाती है तब भी हमें कई जगहों पर लैंडस्लाइड्स और नदियों में बढ़ा हुआ जलस्तर देखने को मिल सकता है। बारिश के मौसम में हिमाचल घूमने जाने से बचें।
ये रिस्क लेने का समय नहीं है: कंगना
कंगना ने आगे लिखा कि हिमाचल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन ये कोई नई बात नहीं है। हिमाचल में ऐसी ही तेज बारिश होती है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। हिमालय कोई मजाक तो है नहीं इसलिए आप जहां हैं वहीं रहें। ये समय रिस्क लेने का नहीं है।
कंगना ने शेयर किया उफनती ब्यास का वीडियो
कंगना ने उफनती हुई ब्यास नदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये जगह किसी भी कमजोर दिल के इंसान के लिए नहीं है। इस पानी की आवाज सुनकर ही किसी को भी हार्ट अटैक आ सकता है। बरसात के मौसम में हिमाचल न जाएं!
हिमाचल के कुल्लू में ब्यास के साथ पार्वती और तीर्थन नदी भी उफान पर हैं। वहीं,पिछले 24 घंटों में देश भर में तेज बारिश से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।