बलरामपुर।(www.arya-tv.com) अयोध्या में हमले की साजिश को लेकर जारी हुए अलर्ट का असर जिले में भी दिखाई पड़ा। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने थानों का निरीक्षण व पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया। सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस व एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आशंका को लेकर प्रशासन पहले से विशेष सतर्कता बरत रहा है। इसी बीच अयोध्या को लेकर हाई अलर्ट जारी होने पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राम, निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव व कमलेश यादव पुलिस बल के साथ प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नगर के प्रमुख चौराहा वीर विनय समेत अन्य स्थानों पर फोर्स तैनात रही। जिले भर में संवेदनशील स्थानों फोर्स मुस्तैद रही।
