काला जादू के शक में कत्लेआम: गांव में लगातार हो रही थीं मौतें, बेटे-दामाद ने मिलकर पुजारी, पत्नी और पोती को ही मार डाला

# ## National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले (Gadchiroli) में काला जादू (Voodoo) करने के शक में गांव वालों ने पुजारी, उसकी पत्नी और उसकी पोती की गला रेतकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को अंजाम देने में पुजारी के दो बेटे और दामाद भी शामिल बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से 150 किलोमीटर दूर भामरागढ़ तहसील के एक गांव में पिछले कुछ दिनों से लोगों की मौत हो रही थी. गांव वालों शक हुआ कि पुजारी ने काला जादू कर लोगों को मारा है. जिसकी वजह से पुजारी के दोनों बेटे और उसके दामाद को गांववाले हमेशा बोलते रहते थे.

बीते 6 दिसंबर को गांव के 6 लोगों ने पुजारी के दोनों बेटों और उसके दामाद के साथ मिल कर तीन लोगों की गला रेत कर हत्या कर डाली. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मारे गए पुजारी के दो बेटे और पुजारी का दामाद भी शामिल है. जबकि मरने वालों में पुजारी, उसकी पत्नी और 10 साल की पोती शामिल है. इस मामले पर गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने कहा कि 6 दिसंबर को 3 लोगो की हत्या की जांच किए हमने 4 टीमें बनाईं थीं. जांच में पता चला है कि गांव वालो को पीड़ित पुजारी के ऊपर काला जादू करने का शक था.

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने कहा कि गांव के 6 लोग और पुजारी के दो बेटों और उसके दामाद ने मिल कर तीनों की हत्या कर डाली. हमने अभी तक 9 लोगो को गिरफ्तार किया है, आगे की जांच हम कर रहे हैं. इस घटना से माओवाद प्रभावित आदिवासी बहुल गढ़चिरौली जिले में शोक की लहर दौड़ गई. घटना में देवू कुमोती (60), उनकी पत्नी बिच्छे (55) की सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. यह खौफनाक नजारा देखकर पोती अर्चना तलांदी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, लेकिन आरोपियों ने उसकी भी हत्या कर दी. उनका शव उनके ही खेत में मिला.

बताया जाता है कि इलाके में एक जाने-माने जादूगर देवू को ग्रामीणों और उसके परिवार के क्रोध का सामना करना पड़ा था. उनके जादू करने के बावजूद कई ‘रोगियों’ का स्वास्थ्य या तो खराब हो गया था या उनकी मृत्यु हो गई थी. देवू के दो बेटे- रमेश और वीनू उससे निराश थे. क्योंकि ग्रामीणों ने उन्हें बहिष्कृत कर दिया था. हत्या के आरोपियों में देवू के दामाद तानाजी कंगाली, जोगा कुमोती, गुना कुमोती, कन्ना हिचामी और एक ही परिवार के तीन लोग- राजू अत्राम येमला, नागेश येमला और सुधा येमला भी शामिल हैं.