brijesh patak

कोविड-19 के प्रबन्धन के लिए स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर : उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक

Lucknow
  • सक्रिय होंगे जिलास्तरीय इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, मण्डलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य, जिलाधिकारियों , मुख्य चिकित्साधिकारियों तथा चिकित्सालयों के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे कोरोना महामारी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ले जिससे आवश्यकता पड़ने पर जनसामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।बेहतर कोविड प्रबन्धन हेतु चार स्तरों पर अलग-अलग निर्देश दिये गये हैं। इसमें कोविड सैम्पलिंग, सर्विलांस तथा संवेदीकरण गतिविधियां, रैपिड रिस्पांस टीम की क्रियाशीलता तथा चिकित्सालयों हेतु निर्देश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कोविड सैम्पलिंग के लिए सभी कोविड प्रयोगशालाओं की पूर्ण सक्रियता सुनिश्चित करने तथा जीनोम सिक्वन्सिंग के लिए कोविड पॉजीटिव मरीजों के सैम्पल माइक्रोवायोलॉजी लैब के0जी0एम0यू0 भेजने के निर्दश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सर्विलांस तथा संवेदीकरण हेतु निर्देशित किया गया है कि जनपदों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर को पुनः सक्रिय किया जाए। विदेश यात्रा से आने वाले व्यक्तियों की कोविड रोग बचाव हेतु निगरानी रखी जाय। जनपद तथा ब्लाक स्तर पर गठित निगरानी समिति एवं आरआरटी टीमों का पुन्ः संवेदीकरण किया जाय। आवश्यकता पड़ने पर पूर्व की भांति आशा, आगनबाड़ी वर्कर व ग्राम निगरानी टीम सदस्य लक्षणयुक्त मरीजों को मेडीसिन किट का वितरण करेंगे। कोविड व्यक्ति के सम्पर्क में आये व्यक्ति का सैम्पल जांच हेतु 24 घण्टे के अन्दर एकत्रित कर लैब में भेजा जायेगा तथा सभी व्यक्तियों को इस बात के लिए जागरूक किया जाये कि यदि उनमें कोई कोविड के लक्षण मिले तो वे तत्काल इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर को सूचना  निकटवर्ती कोविड जांच केन्द्र पर दे।
सभी अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से कार्य करें, इसके लिए सभी आवश्यक उपकरण, दवाये, मानव संसाधन व लॉजिस्टिक की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। इसके अतिरिक्त प्रदेश के हवाई अड्डों पर भारत सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार स्क्रीनिंग की जाय।