हाथरस हादसे में कासगंज की प्रियंका की जान गई, गांव पहुंचा शव तो मची चीख-पुकार

# ## UP

हाथरस के सिकंदराऊं के क्षेत्र के फूलरई गांव में बीते मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कासगंज जनपद की रहने वाली एक युवती की भगदड़ में पेरो के सेंडल उठाने के चक्कर में जान चली गई. मृतक युवती के शव को आज उसके गांव बहोटा लाया गया. जहां युवती घर शव को देखकर चीख पुकार मच गई. कादरगंज घाट पर युवती के शव का अंतिम संस्कार किया गया. युवती अपने परिवार के लोगों के साथ पहली बार भोले बाबा के सत्संग में गई थी.

मंगलवार को कासगंज जिले के गांव बहोटा की प्रियंका हंसी खुशी अपने माता पिता के साथ पहली बार सत्संग जाने को निकली थी. उसके पिता रामसेवक ने बताया कि सत्संग में पुरुष और महिलाओं के अलग अलग बैठने की व्यवस्था के कारण परिवार वाले अलग थे. सत्संग समापन पर रेलवे स्टेशन पर आ कर उसके परिवार वाले प्रियंका का इंतजार कर रहे थे लेकिन अचानक सत्संग में भगदड़ की सूचना मिली. सत्संग स्थल पर जब प्रियंका को खोजने पहुंचे. तो पता चला उनकी बेटी प्रियंका हादसे का शिकार हो गई है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल
प्रियंका के साथ गई गांव की बबिता ने बताया कि एक बार प्रियंका गिर गई तो लोगों ने बचा लिया. हम लोग आगे बढ़ रहे थे कि अचानक से उसकी पैर का सैंडल गीले मिट्टी में फंस गया. उसे उठाने के लिए जैसे ही झुकी की पीछे से आ रही भीड़ उपर से निकल गई. हम लोग भी बिछड़ गए.

हालत ये थी की कोई मोटर साइकिल के नीचे दबा था. कोई कही पड़ा था. थोड़ी देर बाद जानकारी हुई कि प्रियंका भी हादसे का शिकार हो गई. बुधवार को प्रियंका के शव का गमगीन माहौल में अंतिम विदाई देकर कादरगंज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.