शमशेर के शानदार खेल से हरियाणा अकादमी लक्ष्मण दास क्रिकेट के सेमीफ़ाइनल में

# ## Game

(www.arya-tv.com) मैन आफ द मैच शमशेर यादव (96 रन), अवनीश सुधा (34), पुनीस मेहता (3/23) की मदद से हरियाणा क्रिकेट अकादमी (6 विकेट पर 216 रन 40 ओवर) ने 36 वें आल इंडिया लक्ष्मण दास क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली चैलेंजर (175 आल आउट) को 41 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। पराजित टीम से राजेश शर्मा ने शानदार सेंचुरी लगाई पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए।