हरदोई : हत्या की अफवाह के बीच प्रधान को ज़िंदा ढूंढ कर देहरादून से लौटी हरदोई पुलिस

# ## UP

29 सितंबर को पुलिस उस वक्त हलकान हो गई जब उसे पता चला कि बेड़ीजोर के प्रधान की हत्या कर दी गई,उसकी गाड़ी और मोबाइल साण्डी रोड पर लावारिस हालत में खड़ी है। फिर क्या था पुलिस इधर-उधर दौड़ने लगी,उधर लोगों के बीच तरह-तरह की अफवाहें ज़ोर पकड़ने लगी। एसपी अशोक कुमार मीणा के इशारे पर पुलिस के साथ सर्विलांस और स्पेशल टीमें दौड़ पड़ी। सिर खपा रही पुलिस ने तब राहत की सांस ली,जब उसे पता चला कि प्रधान जी देहरादून की वादियों में सैर कर रहें है। आनन-फानन में हरदोई पुलिस की टीम देहरादून पहुंची और वहां से प्रधान यतीश सिंह उर्फ कल्लू को सही-सलामत ले कर वापस लौटी। पूछताछ में पता चला कि उधार के पैसे न देने पर प्रधान ने खुद की हत्या की साजिश की स्क्रिप्ट तैयार की थी।

जैसा कि बताया गया है कि 29 सितंबर को अफवाह उड़ी कि बेड़ीजोर के प्रधान यतीश सिंह उर्फ कल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी गई,उसकी गाड़ी नंबर-यूपी-30/बीएम/9920 और उसमें रखा मोबाइल लावारिस हालत में बरामद किया गया। इसका पता होते ही एसपी अशोक कुमार मीणा एक्शन में आ गए और तुरंत पुलिस के साथ सर्विलांस और स्पेशल टीमें तैयार कर उन्हे रवाना किया गया। इधर अरवल थाने के खद्दीपुर चैन सिंह निवासी शोभित कुमार सिंह पुत्र श्याम प्रताप सिंह की तहरीर पर बीएनएस की धारा 140(1) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई। पुलिस की टीमें सीडीआर और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने लगी,उसी बीच पता लगा कि यतीश सिंह उर्फ कल्लू देहरादून में है,बस इतना पता होते ही पूरी टीम वहां दौड़ पड़ी और प्रधान को सही-सलामत ढूंढ कर लौट आई। पुलिस से हुई पूछताछ में यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि उसने वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू को पैसे उधार दिए थे,कई मांगने पर वह वापस नहीं लौटा रहा था,इस लिए उसने वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू को फंसाने के लिए अपनी हत्या की साजिश के तहत ऐसा कदम उठाया