7 साल पहले गायब हुआ पति, पत्नी-बेटा करते रहे इंतजार, अचानक दूसरी महिला के साथ रील में दिखा

# ## UP

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर 2018 में अचानक गायब हो गया. सालों तक पत्नी उसकी तलाश में भटकती रही लेकिन, फिर अचानक वो हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. गायब पति अचानक एक महिला के साथ रील में दिखाई दिया. जिसके बाद जो कहानी सामने आई वो जानकर हर कोई चौंक गया.

ये खबर हरदोई के सण्डीला क्षेत्र में मुरारनगर की है जहां रहने वाली एक महिला शालू का पति जितेंद्र साल 2018 में अचानक पत्नी और बेटे को छोड़कर भाग गया. पिता ने बेटे की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई और ससुरालवालों पर उसे मारकर गायब करने का आरोप लगाया.

कई साल तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. लेकिन, फिर एक दिन सोशल मीडिया पर पत्नी की नज़र एक वीडियो पर पड़ी, जिसमें उसका पति दिखाई दिया. वो एक महिला के साथ रील में दिखाई दिया. जिसके बाद उसकी सारी पोल खुल गई.

7 साल पहले गायब हो गया था पति

दरअसल मुरारनगर की रहने वाली शीलू की शादी साल 2017 आटामऊ गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर लापता हो गया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में उसके लापता होने पर परिजनों ने काफी तलाश की और जब नहीं मिला तो 20 अप्रैल 2018 को उसके गुमशुदगी की एफआईआर जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू के पिता हवलदार ने दर्ज करा दी. संडीला पुलिस ने जांच पड़ताल कर एफआईआर दर्ज कर ली और युवक की तलाश में जुट गई.

काफी समय तक जब जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी ससुराल के लोगों पर मारकर गायब करने का आरोप लगा दिया. पत्नी शीलू काफी समय से अपने मायके में रह रही है. वह उम्मीद लगाए हैं उसका पति वापस आएगा लेकिन, अचानक उसकी नजर सोशल मीडिया पर पड़ी तो हैरान रह गई.

दूसरी महिला के साथ रील में दिया दिखाई

उसका पति जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू लुधियाना में किसी अन्य महिला के साथ रील बनाते हुए दिखाई दे रहा था. महिला के साथ इस तरह की कई रील वायरल हैं जिसके बाद महिला का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और वहीं रह रहा है. यह बात उसके ससुराल वालों को भी पता है लेकिन, परिजन कुछ बता नहीं रहे हैं.

शीलू ने अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उसने कहा कि वो न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाएगी.