(www.arya-tv.com) .शादियों का सीजन शुरू हो गया है और हर कोई अपने दोस्त-रिश्तेदार की शादी में जमकर एंज्वॉय करता है. इस एंजॉयमेंट में कभी कभार लोग सीमाएं भूलकर कानून भी तोड़ देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में एक शादी के दौरान सामने आया है. यह शादी आजकल यहां के हर आदमी की जुबान पर है. असल में इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. असल में इस वीडियो में देखा गया कि सड़क पर अपने-अपने वाहनों से जाने वाले लोग रूककर पैसा लूट रहे हैं. इसकी वजह से जम लग गया है और वहां चलने वाले अन्य लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
यूपी पुलिस के मुताबिक रविवार रात को दिल्ली के जामिया नगर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जा रही एक शादी की बारात को रोकने के लिए गौर चौक पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. इस बारात में कई गाड़ियों को रोका गया क्योंकि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर बारातियों की कार का एक ग्रुप स्टंट करते हुए देखा गया, जिससे पर्थला के पास ट्रैफिक जाम हो गया. स्टंट के साथ इस कारों के ग्रुप ने प्रेशर हॉर्न का भी उपयोग किया गया.
बैरिकेड्स लगा जब पुलिस ने पूरी बारात को रोका तो जांच के दौरान पाया कि दूल्हे की कार ने कोई नियम नहीं तोड़ा है तो उसे जाने दिया और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाली अन्य कारों को रोक दिया. इनके खिलाफ यातायात उल्लंघन के तहत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बारातियों की पांच एसयूवी कारों को मौके पर ही जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन जमानती धारा होने के चलते उन्हें पुलिस स्टेशन से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 12 अन्य कारें, जो बारात का हिस्सा थीं, जिन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा था लेकिन बैरिकेड्स लगाने के बाद भी बचकर निकल गईं उन कार मालिकों के खिलाफ भी 4 लाख रुपये का चालान जारी किया गया है.
डीसीपी (यातायात) अनिल कुमार यादव ने कहा कि आईटीएमएस टीम ने रविवार रात 9 बजे के आसपास एक शादी में शामिल कुछ बारातियों को हंगामा करते और यातायात में बाधा डालते देखा, जिसके बाद उन्होंने यातायात विभाग को सतर्क कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ लोगों से शिकायतें मिली थीं. बारात के कारण राहगीर सड़क पर फंसे रहे.