बीटेक पास युवाओं के लिए निकली शानदार नौकरी, 12 नवंबर से 4 दिसंबर तक करें इस तरह आवेदन अप्लाई

# ## Education

(www.arya-tv.com) इंजीनियरिंग की डिग्री वाले उम्मीवारों के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) और जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तीके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। UPPCL इसके तहत कुल 113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल upenergy.in पर जाकर ऑनालाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPPCL AE Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 12 नवंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2021

शुल्क भुगतान की तिथि (ऑफ़लाइन): 12 नवंबर से 4 दिसंबर 2021

भुगतान का प्रकार (ऑनलाइन): डेबिट / क्रेडिट कार्ड / एसबीआई बैंक चालान का उपयोग करके नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

ये होगी फीस

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 826 का भुगतान करना होगा और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में12 का भुगतान करना होगा।