(www.arya-tv.com)क्वांटा (Quanta) कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल चार्ज पर 4011 किलोमीटर का सफर तय किया है। हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने यह दावा किया है। कंपनी के मुताबिक क्वांटा ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) तक की दूरी केवल 164 घंटे, 30 मिनट (लगभग 6.5 दिन) में तय की है। इसके साथ ही बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।
बाइक के इस सफर को कन्याकुमारी से 13 सितंबर, 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक 20 सितंबर, 2021 को 164 घंटे और 30 मिनट, यानी 6.5 दिन के भीतर 4011.9 किमी की दूरी तय करते हुए लद्दाख के खारदुंग ला (खारदुंग पास) पहुंच गई। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक ने बिना चार्ज किए यह रिकॉर्ड बनाया है। इसमें बैटरी स्वैप करने की टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसकी वजह से बाइक को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
स्वैप बैटरी टेक्नोलॉजी से हुआ कंट्रोल
बिना चार्ज के चली 4,000 Km सफर के दौरान रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसकी खाली बैटरी को चार्ज बैटरी से बदल दिया गया। क्वांटा EV को पिछले साल जून में इंडियन मार्केट में 99,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की असेंबलिंग और डिजाइन पूरी तरह से भारत में ही हुई है, जो इसे मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट बनाता है। इसे तीन कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट और ब्लैक में खरीद सकते हैं।