रामपुर : घूघा नदी में ग्रमीणों ने देखा मगरमच्छ, खौफ

## UP

 तहसील क्षेत्र के गांव पुसवाड़ा के पास बह रही घूघा नदी में गुरुवार सुबह मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। नदी किनारे रेत पर मगरमच्छ को पड़े हुए देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ के नदी में होने से इंसानों और जानवरों दोनों की सुरक्षा को खतरा है। ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को नदी की ओर ले जाना बंद कर दिया है।

गांव में इसकी जानकारी फैलाकर लोगों को सतर्क कर दिया। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने वन कर्मियों की टीम गठित कर घूघा नदी पर भेजा। वन विभाग की टीम नदी पर पहुंची। ग्रामीणों से वीडियो देखकर जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया कि भीड़ और शोर-शराबे के कारण मगरमच्छ वापस नदी में उतर गया। विभाग ने ग्रामीणों से नदी किनारे न जाने और जानवरों को भी दूर रखने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब नदी में मगरमच्छ दिखाई दिया हो। मगरमच्छ की मौजूदगी से इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और नियमित निगरानी की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है।