- सरकार पुन:विचार करे: शशि मिश्रा
- प्रदेश का 16 लाख कर्मचारी प्रभावित हो रहे
- भत्तों को देने हेतु पुनर्विचार करें
(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि मिश्रा ने पत्र के माध्यम से सरकार से स्पष्ट अनुरोध किया है कि कर्मचारियों द्वारा इस कोरोना काल में पूरे मनोबल से सरकार का साथ दिया जा रहा है और अपनी स्वेच्छा से सभी कर्मचारियों द्वारा राहत कार्य हेतु राशि भी दी गयी है। फिर भी 6 भत्ते जो पूर्ववत प्राप्त होने थे,जिन्हें भारत सरकार के निर्णयानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने वित्त विभाग द्वारा फ्रीज कर दिया है जिससे प्रदेश का 16 लाख कर्मचारी प्रभावित हो रहे है।
जबकि कोरोना के इस संकट काल में कर्मचारी एक योद्धा के रूप में इस प्रदेश के आम जनमानस को इस बिमारी से बचाने मे अपनी जान जोखिम में डाल कर व परिवार जनों की कोई चिंता किये बिना दिन रात काम कर रहे है। अतः महासंघ का अनुरोध है कि हम प्रदेश के अल्प वेतन भोगी कर्मचारी पूर्व में अपनी स्वेच्छा से वेतन,आर्थिक सहयोग आदि कर चुके है,अतएव इन परिस्थितियों में प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाले सभी प्रकार के फ्रीज किए गए भत्तों को देने हेतु पुनर्विचार करें, जिससे प्रदेश का यह लाखों कर्मचारी उसी ऊर्जा एवं लगन से अपने कर्तव्यों का सुगमता से निर्वहन कर सके।
