चीन की मोबाइल कंपनियों पर बैन की तैयारी में भारत सरकार

# ## Technology

(www.arya-tv.com) भारत सरकार कथित तौर पर माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन और अन्य घरेलू ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए चीन कंपनियों पर सरकार बैन की तैयारी कर रही है। 12,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन को  बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। सोमवार को सामने आए सूत्रों का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश “चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को अपने लड़खड़ाते घरेलू उद्योग को किक-स्टार्ट करने के लिए 12,000 रुपये से सस्ता डिवाइस बेचने से प्रतिबंधित करना चाहता है। कहा जा रहा है कि कम कीमत वाले चीनी कंपनियों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इससे माइक्रोमैक्स, लावा और कार्बन जैसी भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनियों को संजीवनी मिल जाएगी।

देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने के मामले चीन की कंपनी शाओमी पहले नंबर पर है। शाओमी के अलग-अलग मॉडल के एंड्रायड फोन देशभर में खूब इस्तेमाल किए जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सूचना और प्रसार मंत्रालय चीन की मोबाइल कंपनियों पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार सरकार की मंशा अगर सच है तो Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों को एक बड़ा झटका लगेगा, जिन्होंने भारत में उप-$ 150 (12,000 रुपये और उससे कम) खंड में लगभग 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया हुआ है।

सरकार की तरफ से मोबाइल बनाने वाली कंपनियों माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन और अन्य घरेलू ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला करने जा रही है। रिपोर्ट की माने तो भारत सरकार की तरफ से चीन की स्मार्टफोन कंपनियों पर कम कीमत वाले स्मार्टफोन बेचने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इसके तहत चीन की कंपनियां 12 हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन भारत में नहीं बेच पाएगी।