गोरखपुर में एक मई से मिलेगी चिलचिलाती धूप से राहत, हो सकती है बूंदाबांदी

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में चिलचिलाती धूप से अगले सप्ताह कुछ राहत की उम्मीद है। एक मई की देर शाम या दो मई को बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, इस बीच सूरज की तपिश परेशान करती रहेगी।

शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ ही तपिश बढ़ती गई। अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंच गया। लेकिन, वातावरण में नमी कम होने से 43 डिग्री के आसपास जैसी गर्मी महसूस हुई। ऐसे में लोग घर से लेकर दफ्तर तक लोग बेचैन रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अभी कुछ दिन तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है।

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए एक या दो मई को गोरखपुर जिले में 30 से 35 प्रतिशत इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।