गोपेश्वर सेवा समिति ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया

Lucknow
  • गोपेश्वर सेवा समिति ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया

15 अगस्त 2025 को भारत देश के 79 में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर गोपेश्वर सेवा समिति ट्रस्ट, गोपालपुरी द्वारा गोपेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ के प्रांगण में ध्वजारोहण का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक के.एम. लाल श्रीवास्तव रहे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और उसके पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा राष्ट्रगान सहित विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। गोपालपुरी क्षेत्र की महिलाओं तथा बच्चों द्वारा अति उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की गई। संस्था के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव द्वारा अपने समापन भाषण में सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही समिति के सदस्यों को कार्यक्रम में सहयोग कर उसे सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। विवेक खरे, मनीष बाजपेई, शैलेंद्र श्रीवास्तव,निखिल पाल, धीरज पाल, सुनील सिंह, सुनील सिन्हा, शशि कुमार, नवनीत श्रीवास्तव, प्रदीप चौरसिया, डी डी पांडे, विंध्याचल सहित श्रीमती रेनू, कोपल, नीलम, प्रभा, रंजना इत्यादि महिलाओं सहित क्षेत्रवासियों का अभिन्न योगदान रहा। गोपालपुरी के वरिष्ठ जनों यथा राधिका विश्वकर्मा, इंदिरा पाल, अनीता आदि द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया। सभी ने देश के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गोपेश्वर सेवा समिति ट्रस्ट, गोपालपुरी द्वारा गोपेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ के प्रांगण में ध्वजारोहण का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया
गोपेश्वर सेवा समिति ट्रस्ट, गोपालपुरी द्वारा गोपेश्वर सिद्ध शक्तिपीठ के प्रांगण में ध्वजारोहण का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया