(www.arya-tv.com) बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है. कानपुर से श्राद्ध कर्म में शामिल होने दरभंगा जा रही लग्जरी कार एनएच-27 पर बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार हो गयी. चालक को झपकी आने पर कार पुल से 20 फुट नीचे पानी से भरे गहरे खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी जबकि चालक और मृतक महिला के बेटे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. पुलिस के पहुंचने पर क्रेन की मदद से पानी में डूबी कार को बाहर निाकला गया. ये हादसा सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास एनएच-27 पर हुआ.
मृतक महिला की पहचान दरभंगा जिला के बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के पंचोभ गांव निवासी विशंभर की 75 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. हादसे में जख्मी मृतक महिला के इंजीनियर पुत्र जयप्रकाश झा और चालक को इलाज के लिए बरौली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.