बिहार में टॉप अपराधियों के घर हथौड़ा, गैस कटर और बुलडोजर लेकर डायरेक्ट पहुंच रहे एसपी, जानिए क्या होती है मिसाली कुर्की

# ## National

(www.Arya Tv .Com) गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है. 72 घंटे में सरेंडर नहीं किये जाने पर उनकी घरों को ‘मिसाली कुर्की’ की जाएगी. गुरुवार की शाम से मिसाली कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मिसाली कुर्की के लिए अपराधियों के घर पर मिसाली कुर्की के लिए एसपी खुद जा रहे हैं और साथ में… पढ़िये पूरी रिपोर्ट.

बिहार के गोपालगंज जिला की सीमा उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है, लिहाजा यहां अपराधी अपराध करके आसानी से दूसरे राज्य में भाग जाते हैं. लेकिन, इसबार अपराधियों को चुनाव से पहले ही जेल में डालने की पुलिस ने रणनीति बनाई है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने फरार टॉप-100 अपराधियों की सूची बनाई है, जिनपर बड़ा एक्शन शुरू हो गया है.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के आदेश के बाद सभी थानों की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और अपने-अपने इलाके में फरार अपराधियों के घर की कुर्की करने में जुटी हुई है. इस क्रम में कार्रवाई के तहत कई अपराधियों के घरों की कुर्की की गई.

मिली जानकारी के अनुसार, थावे थाने की पुलिस ने चनावे गांव में हत्या के मामले में 13 साल से फरार कुख्यात अपराधी चंदन मांझी के घर का कुर्की की है. नगर थाने की पुलिस ने जंगलिया मोहल्ले में 6 साल से फरार अपराधी नागेंद्र साह और शंभू साह के घर की कुर्की की है. विजयीपुर, कुचायकोट बैकुंठपुर समेत कई थानों की पुलिस ने अपने इलाके में फरार अपराधियों के घर की मिसाली कुर्की की है.

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में चुनाव आयोग तीन दिनों तक मीटिंग चली. मीटिंग में सभी जिलों के डीएम और एसपी शामिल रहे थे. आयोग की मीटिंग के बाद शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.

इसके बाद एसपी ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है. 72 घंटे में सरेंडर नहीं किये जाने पर उनके घरों की ‘मिसाली कुर्की’ की जाएगी. गुरुवार की शाम से मिसाली कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मिसाली कुर्की के लिए अपराधियों के घर पर एसपी खुद जा रहे हैं और पीछे -पीछे हथौड़ा, गैस कटर, बुलडोजर की टीम पहुंच रही है.

क्या है मिसाली कुर्की-‘मिसाली कुर्की’ इस कार्रवाई का नाम रखा गया है. बहुत कम लोग ही जानते हैं कि मिसाली कुर्की क्या है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि फरार बड़े अपराधियों पर की गई वैसी कुर्की की कार्रवाई, जिसे आसपास के लोगों में मिसाल के तौर पर जानी जाय, उसे मिसाली कुर्की कहा जाता है.मिसाली कुर्की से पहले इलाके के थानेदार घर पर रेड करता है, फिर उसके बाद एसडीपीओ छापेमारी करते हैं. अंत में एसपी जब अपराधी के घर छापेमारी के लिए जाते हैं और अपराधी फरार मिलता है, उसी दौरान घर की मिसाली कुर्की की कार्रवाई कर ली जाती है.