प्रयागराज के लिए अच्छी खबर,शास्त्री ब्रिज के निकट नए टू लेन रेलवे ब्रिज के लिए मिली सहमति

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के लिए अच्‍छी खबर है। शास्त्री ब्रिज के निकट नए टू लेन रेलवे ब्रिज के लिए सेना ने दारागंज में जमीन देने की सहमति दे दी है। इसके बदले सेना को रेलवे ने झूंसी में जमीन दी है।

जमीन मिलते ही ब्रिज की निर्माण एजेंसी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरी ओर से झूंसी की तरफ बाढ़ का पानी कम होने के बाद काम फिर से शुरू हो गया है। इस ब्रिज का निर्माण पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से होगा और इसे दिसंबर 2023 में तैयार करना है।

नंबर गेम

– 02 लेन होगा यह ब्रिज

– 11 पिलर पर चल रहा है काम

– 25 पिलर बनाए जाएंगे ब्रिज में

– 18 हेक्टेयर ली गई है सेना की जमीन

– 22 हेक्टेयर देनी पड़ी रेलवे को

– 40 मीटर गहरी पिलर की नींव

– 1800 मीटर लंबा बनाया जाएगा नया रेल ब्रिज

– 500 करोड़ की लागत से आरवीएनएल करवा रहा निर्माण

– 2023 तक पूरा करना है निर्माण।