ब्‍लड प्रेशर के मरीजों के लिए अच्‍छी खबर, जानें आपको आइसीएमआर की योजना कैसे देगी लाभ

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) ब्लड प्रेशर की समस्या से अब अधिकांश लोग ग्रसित होने लगे हैं। क्योंकि लोगों की जीवनशैली ही तनाव भरी होने लगी है। ऐसे लोगों के लिए इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव एक बेहतरीन प्रोग्राम है। इसके तहत जारी होने वाले बीपी पासपोर्ट पर मरीज की बीमारी से संबंधित संपूर्ण डेटा दर्ज रहता है। इससे मरीज कहीं से भी ब्‍लड प्रेशर की उचित दवा ले सकता है।

इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनियेशियेटिव के कार्यक्रम संचालित

जिला एनसीडी सेल के नोडल/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वीके मिश्रा के नेतृत्व में इंडिया हाइपरटेंशन कंट्रोल इनियेशियेटिव के तमाम कार्यक्रम संचालित हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर जिला प्रयागराज में हुए कार्यक्रम में चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि डाक्टर ललिता चौहान ने प्रशिक्षण दिया। इसके तहत उच्च रक्तचाप के रोगियों को एक माह की दवा, बीपी की नियमित जांच व साथ मधुमेह की जांच के लिये पंजीकृत करके उन्हें बीपी पासपोर्ट जारी करना है।

हाई ब्‍लड प्रेशर रक्‍त धमनियों को नुकसान पहुंचा सकता है : डाक्‍टर वीके मिश्रा

डाक्टर वीके मिश्रा ने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर से हृदय, मस्तिष्क, किडनी और रक्त धमनियों को नुकसान हो सकता है। जीवनभर रहने वाली विकलांगता या मौत भी हो सकती है l इसको नियंत्रित नहीं किया गया तो हार्ट अटैक या स्ट्रोक हो सकता है l डाक्टर ललिता चौहान बताया कि 2025 तक लक्ष्य हासिल करना है।

यह है लक्ष्य

1. उच्च रक्तचाप के प्रसार में 25 फीसद की कमी

2. हृदय रोगों से मृत्यु दर में 25 फीसद की कमी

3. नमक के औसत जनसंख्या सेवन में 30 फीसद की कमी।

30 वर्ष से अधिक आयु के हैं तो जांच जरूरी है : डाक्‍टर ललित चौहान

डाक्टर ललित चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत अब 30 वर्ष से अधिक के सभी लोगों का स्वास्थ्य केंद्र पर बीपी की जांच कराना अनिवार्य है । बीपी 140/90 से ऊपर आने पर मरीज को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें एक माह की दवाएं दी जाएगी, वो भी निश्‍शुल्क मिलेगी l

हाई ब्‍लड प्रेशर के मरीजों का बीपी पासपोर्ट कार्ड बनाया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर में 35 मरीजों की बीपी जांच की गई, जिसमें से छह मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर होने पर उनका बीपी पासपोर्ट कार्ड बनाया गया। साथ ही सिंपल एप में रोगियों को पंजीकृत किया गया।

आइसीएमआर के टेक्निकल असिस्टेंट राजेश कुमार ने बताया है कि प्रयागराज में 1100 लोगों को पंजीकृत किया जा चुका है, जिन्हें उच्च रक्तचाप है।