(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इलाके के हथनीखास भोपतपुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय छात्र संदीप कनौजिया की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने परिजनों संग मिलकर की थी. प्रेमिका ने अपने परिजनों संग मिलकर ईंट से कूचकर संदीप की हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में छिपा दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका व उसके माता पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल ईंट भी भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, जिले के छपिया थाना क्षेत्र के हथनीखास भोपतपुर गांव का रहने वाला संदीप कनौजिया (19) मसकनवा बाजार स्थित गायत्री महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. संदीप 14 सितंबर की रात अचानक लापता हो गया था. परिवार के लोगों ने छपिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी तभी जांच पड़ताल के दौरान थाना क्षेत्र के तेजपुर सोखाजोत गांव की रहने वाली एक युवती से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती और उसके माता पिता को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने संदीप की हत्या की बात कबूल कर ली.
प्रेमिका ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप
प्रेमिका अंजू मौर्या के मुताबिक मृतक संदीप कनौजिया पिछले कुछ दिनों से उसे ब्लैकमेल करने लगा था और इससे परेशान होकर अंजू ने यह बात अपने माता-पिता को बताई थी. फिर सभी ने मिलकर संदीप को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. इस योजना के तहत 14 सितंबर की रात को अंजू ने संदीप को फोन कर मिलने के लिए बुलाया, जब संदीप अंजू से मिलने उसके घर पहुंचा तो वह घर से निकल कर उससे मिलने चली गई. पीछे से संजू के माता-पिता भी आ गए और संदीप के ऊपर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को नजदीक ही गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमिका अंजू मौर्य उसके पिता लल्लन व मां को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गई ईंट व मृतक की टूटी मोबाइल भी बरामद कर ली गयी है.
गन्ने के खेत में मिला था छात्र संदीप का शव
छपिया थाना क्षेत्र के हथनीखास भोपतपुर गांव के रहने वाला संदीप कनौजिया का शव बुधवार की देर शाम तेजपुर सोखाजोत गांव के बाहर गन्ने के खेत में पड़ा मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और घटना की जांच पड़ताल में जुटी थी. मामले में मृतक के पिता रामबहोर की तरफ से लल्लन उसकी बेटी अंजू पत्नी व बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
ऐसे हुई थी संदीप और अंजू की दोस्ती
बता दें की मृतक संदीप और आरोपी युवती खलीलाबाद स्थित एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में साथ काम करते थे और दोनों एक साथ आते जाते थे. इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और वह एक दूसरे से प्रेम करने लगे. चार साल से यह सब कुछ चल रहा था, लेकिन मृतक के परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं थी. जबकि युवती के परिजन इससे वाकिफ थे. उन्हे दोनों के साथ आने जाने पर कोई एतराज भी नहीं था. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि युवती ने अपने मां बाप के साथ मिलकर संदीप की हत्या कर दी. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.