प्राईवेसी की सर्वाधिक उन्नत एवं अद्वितीय विशेषताओं के साथ C7 एवं C7 Note श्रृंखला की घोषणा की
गोमी C7 एवं C7 Note लखनऊ में 6000 रु. के शुरुआती मूल्य से मिलेंगे
(arya tv)लखनऊ। चीन की सबसे बड़ी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन रिटेल कंपनी, गोमी ने अगैस्टन मोबाईल प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में आज लखनऊ में अपने प्रवेश की घोषणा की। अगैस्टन मोबाईल 2018 की शुरुआत में तंबो मोबाईल के लॉन्च के साथ भारतीय मोबाईल फोन बाजार में अपनी पहचान पहले ही बना चुका है। गोमी चीन में सफलतापूर्वक स्थापित होने के बाद विदेशों में बढ़ने की शुरुआत भारत से कर रहा है। गोमी एवं अगैस्टन द्वारा घोषित C-सीरीज़ के स्मार्टफोन में अत्याधुनिक खूबियां जैसे सर्वाधिक उन्नत एवं अद्वितीय प्राईवेसी फीचर है। गोमी स्मार्टफोन अक्टूबर के अंत से पूर्वी उत्तरप्रदेश के रिटेलर्स के बीच लॉन्च किए जाएंगे।
गोमी की फेस मी टेक्नॉलॉजी भारत में फेस रिकग्निशन टेक्नॉलॉजी को नए आयाम पर ले जाएगी और ग्राहकों को गैलरी एवं डेटा सहित अपनी डिवाईस की पूरी प्राईवेसी सुनिश्चित करने की सुविधा देगी। ग्राहक इनकमिंग कॉल्स और डिटेल्स नोटिफिकेशन स्क्रीन पर हाईड कर सकेंगे। ‘फेस मी’ टेक्नॉलॉजी गोमी के सभी स्मार्टफोन में एक स्टैंडर्ड सिक्योरिटी खूबी होगी। गोमी के अद्वितीय ऑपरेटिंग सिस्टम को 2018 में हाल ही में प्रतिष्ठित ‘रेड डॉट अवार्ड फॉर कम्युनिकेशन डिज़ाईन’ मिला है।
अगैस्टन मोबाईल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ, सुधीर कुमार ने लखनऊ में गोमी के लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘‘टेक्नॉलॉजी द्वारा नया अनुभव प्रदान करने वाले समाधानों के विकास के उद्देश्य के साथ हम लखनऊ में गोमी मोबाईल लॉन्च कर रहे हैं।