फिर बढ़ने लगी है सोने की चमक:सोना फिर 45 हजार पर आया

Business

(www.arya-tv.com)सोना-चांदी एक बार फिर से महंगे होने लगे हैं। 24 कैरेट सोना 44,827 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी 66,535 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। शादियों का सीजन के शुरू होने वाला है ऐसे में सोने की मांग बढ़ी है।

मार्च की शुरुआत में सोना 43,900 पर आ गया था
5 मार्च को सोना 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। ऐसे में तक से अब तक सोना करीब 950 रुपए महंगा हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, इस कारण सोने की मांग बढ़ने लगी है।

इस साल अब तक सोना 5,410 रुपए से सस्ता हुआ
1 जनवरी से अब तक सोना 5,410 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपए पर था जो अब 44,827 रुपए पर है। यानी सिर्फ ढ़ाई महीने में ही सोने की कीमत 11% कम हुई है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो वह करीब 400 रुपए सस्ती हुई है। 1 जनवरी को चांदी 66,950 रुपए पर थी जो अब 66,535 पर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,725 डॉलर प्रति औंस पर आया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,725 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोना 1,724 डॉलर प्रति औंस पर है। एक समय सोना 1,720 डॉलर प्रति औंस के स्तर से नीचे आ गया था।

इंपोर्ट ड्यूटी घटने से गिरने लगे थे सोने के दाम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की थी। सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5% की कटौती की है। पहले सोने और चांदी पर 12.5% आयात शुल्क देना होता है। 5% की कटौती के बाद सिर्फ 7.5% रह गया है। इससे सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी।

कोरोना काल में 56,200 पर पहुंच गया था गोल्ड
अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ था। हमेशा देखा गया है कि जब भी शेयर बाजार में नुकसान की आशंका हो, डॉलर की तुलना में अन्य मुद्रा कमजोर पड़ने की नौबत हो तो सोने के भाव में उछाल देखा जाता है। लेकिन वैक्सीन आने के बाद सोने के दामों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी और ये 44 हजार के नीचे आ गई थी।