फेसबुक पर लाइव होकर एक सिपाही ने एसपी को दी धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone

गोरखपुरए (www.arya-tv.com)। फेसबुक पर लाइव होकर एक सिपाही ने अपने ही एसपी और एसओ को धमकी दी। महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में उसे निलंबित किया गया था। इसके बाद उसने एक दूसरी वीडियो अपलोड कर एसपी और एसओ धमकी दी। इसके बाद एसपी ने सिपाही को बर्खास्‍त कर दिया। मामला बस्‍ती जिले का है। महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड और अनुशासनहीनता के आरोप में कप्तानगंज थाने के निलंबित सिपाही दिग्विजय राय को एसपी हेमराज मीणा ने बर्खास्त कर दिया।

गुरुवार की रात उक्त सिपाही ने फेसबुक वाल पर एसपी हेमराज मीणाए थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार पांडेय सहित सात पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका लाइव प्रसारण उसके द्वारा किए जाने का आरोप है। मामला गरमाया तो पुलिस कप्तान ने आरोपित सिपाही को सेवा से बर्खास्त कर अनुशासनहीनता का कड़ा संदेश दिया।

अपर पुलिस अधाीक्षक रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड किया था। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए आरोपित कप्तानगंज थाने के सिपाही दिग्विजय राय को निलंबित किया गया था। तीन और चार दिसंबर को इसकी ओर से पुलिस लाइन में अमर्यादित व्यवहार भी किया गया। अधिकारियों के बारे में अनर्गल प्रलाप किया गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो भी अपलोड किया गयाए जिसमें काफी आपत्तिजनक बातें कहीं गई। सिपाही के स्वजनों को बुलाया गया। इसके बाद उसे समझा बुझाकर घर रवाना कर दिया गया था। पुनरू नौ और 10 दिसंबर को वापस आने के बाद आरोपित सिपाही ने पुलिस लाइन में हंगामा खड़ा कर दिया। उसने कुर्सियां तोड़ी। इसके बाद फिर फेसबुक पर एक अमर्यादित पोस्ट डाली गई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी की ओर से उसे बर्खास्त कर दिया गया है। इसके द्वारा पुनरू कोई अवैधानिक काम किया जाता है तो आइपीसी की धाराओं के तहत इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सिपाही दिग्विजय राय यू ट्यूब पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में आया था। इसकी जानकारी होने पर एसपी हेमराज मीणा ने उसे निलंबित कर दिया था। आरोप है कि वह बिना अधिकारियों की अनुमति के वीडियो बनाकर उसे यू ट्यूब पर अपलोड करता हैए जो पुलिस एक्ट के विरुद्ध है। इस मामले में निलं‍बित होने के बाद उसने एसपी और एसओ को धमकाने वाला वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया। इसके बाद विभाग ने सख्‍त कार्रवाई की।