गो फर्स्ट की टेस्ट फ्लाइट रही सक्सेसफुल, जल्द शुरू होगी पूरी सर्विस

Technology

(www.arya-tv.com) बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट की सर्विस अब कभी भी दोबारा शुरू हो सकती है। कंपनी की टेस्ट फ्लाइट सक्सेसफुल रही है। गो फर्स्ट की सर्विस 3 मई से बंद है। कंपनी के लगभग दिवालिया होने के कगार पर पहुंचने के बाद गो फर्स्ट ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल से राहत की मांग की थी, जिसके बाद एनसीएलटी ने कंपनी की बात मानते हुए उसे एक और मौका देना स्वीकार कर लिया।

गो फर्स्ट ने एक ट्वीट में कहा, ‘ लंबे और उम्मीद भरे इंतजार के बाद, हम आकाश में शोर मचाने को G8 के साथ फिर तैयार हैं. हम काफी खुश हैं कि हमारी टेस्ट फ्लाइट सक्सेसफुल रही है। ये हमारे रनवे पर वापस लौटने का संकेत है।’

जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग

गो फर्स्ट की टेस्ट फ्लाइट से जुड़ी जानकारी ऐसे वक्त आई है, जब कंपनी ने अपनी सर्विस को 25 जुलाई तक बैन रखा था कंपनी ने पैसेंजर्स को जानकारी दी थी कि ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से वह अपनी फ्लाइट सर्विस को बंद रखी है। अब कंपनी का कहना है कि वह फ्लाइट्स के लिए जल्द टिकट बुकिंग शुरू करेगी।

डीजीसीए से मिल चुकी है मंजूरी

एविएशन सेक्टर के रेग्युलेटर डीजीसीए ने गो फर्स्ट को हाल में सर्विस दोबारा शुरू करने की कंडीशनल अनुमति दी है।कंपनी अब 15 एयरक्राफ्ट के साथ प्रतिदिन 114 फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकती है। डीजीसीए ने दिल्ली हाई कोर्ट और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) को सौंपे गए गो फर्स्ट के रिज्यूम प्लान को स्वीकार भी कर लिया है।

अब सर्विस दोबारा शुरू करने के लिए गो फर्स्ट को हर समय के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) लेना होगा, इसके लिए उसे कुछ रेग्युलेटरी जरूरतों को पूरा करना होगा। एयरलाइंस को ये दिखाना होगा कि वह और उसके सभी एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के लिए फिट हैं।