Go First Flights: इस दिन से दोबारा उड़ान भरने की तैयारी में गो फर्स्ट! जानें आगे का पूरा प्लान

# ## Business

(www.arya-tv.com) भारतीय एविएशन सेक्टर में पिछले कुछ दिन बहुत उथल-पुथल भरे रहे हैं. घरेलू बाजार में सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी गो फर्स्ट ने हाल ही में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद कंपनी ने 3 मई से अपनी सभी फ्लाइट्स के ऑपरेशन को बंद कर दिया था, लेकिन अब एयरलाइंस अपनी उड़ाने सेवाओं को दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन 27 मई से दोबारा अपने सेवाएं शुरू कर सकती है. कंपनी छोड़े बेड़े के साथ अपनी सर्विस को शुरू कर सकती है.

पायलटों की होगी ट्रेनिंग

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन 19 मई से अपने पायलटों के ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत भी करने जा रही है. उड़ान संचालन में अंतराल के कारण कंपनी ने ऑनलाइन ग्राउंड रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत करने का फैसला किया है.

27 मई से सर्विस शुरू करने की तैयारी में गो फर्स्ट

गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया घोषित करने की 3 मई को NCLT के पास आवेदन किया था. इससे पहले एयरलाइन कुल 27 छोटे एयरक्राफ्ट का संचालन कर रही थी. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी 27 मई से कुल 20 एयरक्राफ्ट के जरिए अपने ऑपरेशन को शुरू कर सकती है. सबसे ज्यादा फ्लाइट का संचालन दिल्ली और मुंबई के लिए किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने 26 मई तक सभी फ्लाइट्स को रद्द करने का ऐलान कर दिया था.

फ्लाइट शुरू करने में है कई अड़चन

गौरतलब है कि भले ही एयरलाइन ने 27 मई से अपने फ्लाइट्स के दोबारा संचालन शुरू करने का प्लान बना लिया है, लेकिन इसमें कई तरह की दिक्कतें हैं. सबसे पहले कि एयरलाइन की पट्टेदार कंपनियों ने समझौते को खत्म करके नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के फैसले को चुनौती देते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से अपने 45 विमानों की सूचीबद्धता खत्म कर वापस लेने की मांग रखी है. इस मामले पर नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है और इसकी अगली सुनवाई 22 मई को होगी.

रिफंड प्राप्त करने के लिए यहां करें क्लेम-

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइन ने कैंसिल टिकट का रिफंड प्राप्त करने के लिए एक नई वेबसाइट की शुरुआत की है. इस पर जाकर आपको अपने रिफंड संबंधित एक फॉर्म फिल करके जमा करना होगा. इसके बाद ही आप अपना रिफंड क्लेम कर सकते हैं. पैसेंजर्स रिफंड पाने के लिए gofirstclaims.in/claims  पर विजिट करें.