घड़ी की दुकान में छात्रा से छेड़छाड़:पुलिस से शिकायत पर दी धमकी, गिरफ्तार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में एक 11वीं की छात्रा से घड़ी दुकानदार ने दुकान के अंदर अश्लीलता की। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किशोरी ने घर पहुंच कर परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने रास्ते में छेड़छाड़ की जानकारी पर पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने घटना की जांच कर साक्ष्य के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दुकान पर घड़ी लेने गई थी छात्रा
इंस्पेक्टर श्रीकान्त राय ने बताया कि पीड़िता के परिवार ने बुधवार को थाने पर शिकायत की कि उनकी 11वीं में पढ़ने वाली बेटी (15) को स्कूल जाते समय खुशहालगंज स्थित वाच सेंटर पर अपनी घड़ी लेने गई थी। जहां पर दुकानदार फाजिल ने बेटी के साथ अश्लीलता की।
जांच में मामला सही पाए जाने पर छेड़छाड़ के आरोपी खुशहालगंज निवासी मो. फाजिल को गिरफ्तार कर लिया गया।