गाजीपुर में शादी समारोह के बीच विवाद, शराब के नशे में जीजा ने की साले की हत्या, गिरफ्तार

# ## UP

(www.arya-tv.com)  गाजीपुर में शादी समारोह के दौरान जीजा ने अपने ही साले की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. शराब पीने को लेकर जीजा और साले में विवाद हुआ और मामला यहां तक पहुच गया कि जीजा ने साले की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बताया जा रहा है कि 2 जून को आरोपी श्रीराम के बड़े भाई राजेन्द्र राम की बेटी की शादी थी. सदर कोतवाली क्षेत्र के चौकिया में शादी का समारोह चल रहा था और शादी में श्रीराम का साला मिथिलेश उर्फ गुड्डू राम भी शामिल होने के लिए आया हुआ था. शादी समारोह के दौरान ही श्रीराम का अपने साले गुड्डू के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हो गया और ये विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी जीजा ने अपने साले की कैंची घोंपकर हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी जीजा को किया गिरफ्तार
आरोपी श्रीराम शराब का आदी है और जब उसका साला गुड्डू शादी में पहुंचा तो दोनों ने मिलकर शराब पी. इसके बाद मृतक गुड्डू अपनी बहन ललमा जो कि आरोपी श्रीराम की पत्नी है से बात करने लगा. बातचीत के दौरान बहन से अपने भाई से इस बात की शिकायत किया कि उसका पति श्री राम कुछ काम नहीं करता है और शराब भी पीता है जिसकी वजह से घर में कलह होता रहता है और घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. इस दौरान श्रीराम भी पास में ही बैठा हुआ था और उसे अपनी शिकायत बर्दाश्त नहीं हुई.कोई कुछ समझ पाता इससे पहले श्रीराम घर के अंदर गया और वहां रखी कैंची लेकर बाहर आया.उसने कैंची से अपने साले गुड्डू पर कई वार कर दिया.हमला करने के बाद श्रीराम वहां से भाग गया.

श्रीराम की पत्नी ने अपने भाई गुड्डू का बचाव करने की कोशिश की पर उसे बचा नहीं पायी और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही गुड्डू की मौत हो गयी. एसपी ओमवीर सिंह ने आज मीडिया को बताया कि अपने साले गुड्डू की हत्या के आरोपी श्रीराम को सदर कोतवाली क्षेत्र के सैनिक चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.एसपी ने आगे बताया कि घर में शादी समारोह था और इसमें दो व्यक्ति आपस में जीजा-साले थे जो शराब का सेवन कर रहे थे और इसी बीच उनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और जीजा ने साले पर कैंची से हमला कर दिया.घायल को अस्पताल ले जाया गया पर उसकी मौत हो गयी.फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.