गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही ये संस्था, मुफ्त में मिल रहा इलाज, ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) अक्सर गरीब के गंभीर बीमारी का इलाज या फिर ऑपरेशन सिर्फ इसलिए नहीं हो पता है, क्योंकि उसमें काफी पैसे खर्च होते है. जिला अस्पतालों में इलाज फ्री होता है, लेकिन वहां पर इतनी सुविधा नहीं होती कि गरीब का इलाज सही तरीके से हो सके. ऐसे में कई बार उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए गाजियाबाद के पूर्व कर्नल ने गरीब लोगों के लिए गुल्लक संस्था की स्थापना की है. देश के लिए भारतीय फौज में 20 साल सेवा देने के बाद वीआरएस लेकर कर्नल प्रदीप खरे ने 2020 में इस संस्था की शुरुआत की थी.

सरकार के द्वारा मिल चुका है ग्रांट
प्रदीप खरे ने बताया कि गरीब की गुल्लक ऑल इंडिया रजिस्टर संस्था है. भारत सरकार द्वारा इस संस्था को सीएसआर ग्रांट मिला था. जिसके माध्यम से गरीबों को इलाज के लिए 50 हजार रूपये तक की मदद दी जाती है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग संस्था तक पहुंचते हैं. शुरुआत में गाजियाबाद की विभिन्न समिति के गार्ड और घरों में काम करने वाली मेड से इस मुहिम की शुरुआत हुई थी. जिसमें उनके परिवार वालों का इलाज इस संस्था के द्वारा उठाया जाता था, जो अब भी उसी तरह से चल रहा है.

अब तक किए जा चुके हैं सैकड़ों ऑपरेशन
गरीब की गुल्लक से अब तक पुणे, भोपाल, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और मुंबई के अस्पतालों में सैकड़ों ऑपरेशन किए जा चुके हैं. गाजियाबाद में हाउस मेड का काम करने वाली सुभाषिनी शुक्ला के हर्निया का ऑपरेशन गरीब की गुल्लक संस्था के द्वारा करवाया गया, जिसका खर्चा 15,933रूपए था. इस तरीके के कई ऑपरेशन संस्था के द्वारा होते रहते हैं. अगर आप भी किसी गरीब की जान बचाना चाहते है या यह आपके आस-पास कोई ऐसा है, जो पैसों के अभाव में ऑपरेशन करने में असमर्थ है. ऐसे गरीब लोगों की मदद के लिए सभी जानकारी 7030200066 (प्रदीप खरे ) को भेज सकते हैं.