गाजियाबाद में मालिक ने चौकीदार को नौकरी से निकाला, मालिक को किडनैप करने का बनाया प्लान

# ## UP

गाजियाबाद में एक बड़े व्यापारी के किडनैपिंग की साजिश पुलिस ने समय रहते फेल कर दी. दरअसल इस बड़े व्यापारी के चौकीदार ने व्यापारी की मर्सिडीज कार से मौज मस्ती के लिए दिल्ली ले गया वहा हादसा होने के बाद फरार हो गया था. जिसमें मुकदमा दर्ज करके इसको जेल भेजा गया था. इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी ने अपने मालिक की ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली.

इसके लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कैब बुक की और फिर वह लूट ली. इस दौरान कैब चालक को नोएडा में चाकू मारा गया और मरा समझ कर गंग नहर में फेंक दिया. लेकिन नहर किनारे पड़े पुराने पेड़ पत्तो के कारण ड्राइवर डूबा नही. किडनैपिंग से और पहले पुलिस ने कि आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई है.

पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

गाजियाबाद पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल गाजियाबाद पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई. एक बदमाश अभय के साथ मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में अभय के पैर में गोली लगी है.

पुलिस ने अभय के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और एक वैगनआर कार बरामद की है. साथ ही उसे वैगनआर कार को चला रहे ड्राइवर का आधार कार्ड खून से लगा सना रुमाल और चाकू बरामद किया है. अब इस मुठभेड़ के पीछे की हम पूरी कहानी आपको बताते हैं.

पूरे मामले पर एक नजर

दरअसल अभय गाजियाबाद के बड़े व्यवसायी अनिल कुमार गर्ग के घर पर गार्ड की नौकरी करता था. उसके पास सभी कार की चाबियां रहती थी. ऐसे ही एक दिन वह रात को अपने मालिक की मर्सिडीज़ कार लेकर दिल्ली घूमने चला गया वहां अभय से कार हादसा हो गया. जिसके बाद वह फरार हो गया.

इसके बाद अभय फॉर्च्यूनर लेकर चला गया था. अनिल कुमार गर्ग ने अपने फॉर्च्यूनर कार को घर पर न मिलने पर कवि नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखी थी. पुलिस ने अभय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. जेल में अभय ने अनिल कुमार गर्ग के किडनैपिंग का प्लान बनाया. इसी में उसने अपने दो दोस्त आदित्य राणा और कुणाल पंवार को शामिल कर लिया.

तीनों आरोपी निकले डिलीवरी बॉय

मजे की बात है कि तीनों ही जेप्टो, बलिंकिट जैसी ऑनलाइन एप में डिलीवरी बॉय का काम करते थे. तीनों ने प्लानिंग करी कि पहले उन्हें एक कार चाहिए उसी के बाद वह अपने अपहरण के प्लान को आगे बढ़ा पाएंगे. इसी प्लानिंग के तहत तीनों ने 04 अगस्त को एक कैब बुक की. कैब के ड्राइवर जाकिर को चाकू मारा और उसे मरा समझ कर नहर में फेंक कर कार लेकर फरार हो गए.

गनीमत यह रही के जाकिर चाकू के वार से मारा नहीं था और नहर में गिरने से पहले ही वहां पड़े झाड़ियां की वजह से बच गया. अब पुलिस ने इस प्लानिंग के मास्टरमाइंड अभय को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है वहीं उसके दोनों साथी अंकुर राणा और कुणाल को गिरफ्तार किया है.