यूपी में जन्माष्टमी की रात लिफ्ट में फंसा रहा 2 साल का मासूम, 20 मिनट तक अटकी रही सांसें

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी में गाजियाबाद से जन्माष्टमी की रात द्रोणगिरि सोसायटी के सेक्टर-13 में एक बार फिर से लिफ्ट के फंसने की घटना सामने आई. इस बार लिफ्ट चौथी और पांचवीं मंजिल के बीच फंस गई थी. जिसमें 2 परिवारों के 6 सदस्य, जिनमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था. सभी लोग लिफ्ट के अंदर फंसे थे. ऐसे में पंखे के बंद हो जाने और अलार्म के न बजने से स्थिति और भी गंभीर हो गई.

20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे लोग
लिफ्ट में फंसे लोग मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण मदद के लिए फोन भी नहीं कर पाए. लगभग 20 मिनट तक इस हालत में बंद रहने के बाद आनंद मिश्रा के मोबाइल में नेटवर्क आया, जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. यह पूरी घटना सोमवार रात लगभग 10 बजे की है. सूचना पाते ही परिजनों ने सिक्योरिटी इंचार्ज को जानकारी दी, जो बाद में मैकेनिक के साथ वहां पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खुला और सभी लोग सुरक्षित बाहर निकले.

आनंद मिश्रा ने बताया कि इस दौरान सभी लोग बेहद परेशान हो गए थे, खासकर 2 साल का बच्चा पंखा बंद होने और घुटन बढ़ने के कारण रोने लगा था. हालांकि इस मुश्किल वक्त में लोग एक-दूसरे का सहारा बने रहे.

लिफ्ट में फंसे आनंद मिश्रा ने बताया
आनंद मिश्रा ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है. जब सोसायटी में लिफ्ट फंसी हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. सोसायटी के निवासी अमित किशोर का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को कई बार डीएम और एडीएम के सामने उठाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर डीएम को टैग करते हुए लिफ्ट की खराब हालत की जानकारी दी और इसे ठीक कराने की मांग की है.

सोसायटी के मेंटेनेंस ऑफिसर बोले
वहीं, सोसायटी के मेंटेनेंस ऑफिसर अनिल शर्मा का कहना है कि लिफ्ट फंसने की जानकारी मिलने पर लिफ्ट कंपनी को तुरंत फोन किया गया था. कंपनी के टेक्नीशियन को मंगलवार को आना था, लेकिन वे नहीं आ सके. अब बुधवार को लिफ्ट की मरम्मत कराई जाएगी.

11वीं मंजिल पर जा रहे थे लोग
बता दें कि सोसायटी में राम जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान यह घटना घटी, जब लोग ग्राउंड फ्लोर से 11वीं मंजिल पर जा रहे थे. नवीन, जो लिफ्ट में फंसे हुए लोगों में से एक थे. उन्होंने बताया कि लिफ्ट अचानक झटका खाकर रुक गई और 10 मिनट बाद पंखा भी बंद हो गया, जिससे सभी घबराहट के बीच परेशान थे.