(www.arya-tv.com) यूपी के गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में कांवड़ियों ने एक वाइन शॉप पर पत्थर बरसाए. दरअसल, ये वाइन शॉप कांवड़ मार्ग पर पड़ रही थी. अचानक कांवड़ियों के समूह को ये शॉप दिखाई दे गई, जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार शाम का है और साहिबाबाद क्षेत्र में दास मॉडल शॉप का है.
वायरल वीडियो में कांवड़िए बोल-बम के जयकारे लगा रहे हैं. इस दौरान एक कांवड़िए ने सड़क से पत्थर उठाया और दूसरे को पकड़ा दिया. इसके बाद दूसरे कांवड़िए ने वो पत्थर वाइन शॉप पर दे मारा, जिससे उसका शीशा टूट गया.
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़ फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई. घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था. घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी.