सर्दी शुरू होने से पहले आधे हुए पावरफुल Geyser के दाम, लिस्ट में Havells, Panasonic जैसी ब्रांड

# ## Technology

(www.arya-tv.com)अमेज़न की सबसे बड़ी अनुअल सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्रोसरी, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, फर्नीतर, कपड़ों और एसेसरीज़ पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन सर्दी के आगाज़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि गीज़र अभी से खरीद लिया जाए. तो अगर इस सीजन आप भी तैयारी कर रहे हैं नया गीज़र खरीदने की तो अमेज़न सेल में ऑफर दिया जा रहा है. आज हम आपको कुछ स्मार्ट गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है.

Polycab Hohm Zuerst स्मार्ट स्टोरेज वाटर हीटर: ये 25 लीटर कपैसिटी के साथ आता है, और अमेज़न से इसे 63% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद ग्राहक इस गीज़र को 8,941 रुपये में खराद सकते हैं. इस स्मार्ट गीजर को वॉयस कमांड के ज़रिए कंट्रोल भी किया जा सकता है और यह Google होम और एलेक्सा के सपोर्ट के साथ आता है.

Jaquar Alexa Digital डिज़ाइनर स्टोरेज वाटर हीटर 20 लीटर की कपैसिटी के साथ आता है. अमेज़न सेल में छूट के बाद इस स्मार्ट गीज़र को 18,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि इसपर 37% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये वॉटर हीटर एलेक्सा सपोर्ट के साथ आता है और इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी है. गीजर कॉर्डलेस रिमोट कंट्रोल के साथ आता है.

Panasonic Duro स्मार्ट Geyser: ये गीज़र 15 लीटर कपैसिटी के साथ आता है. अमेज़न सेल में ग्राहक इस गीज़र को 40% पर घर लाया जा सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 14,999 रुपये हो जाती है. ये गीज़र 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है, और इसमें वाईफाई सपोर्ट मिलता है. इसमें LED डिजिटल डिस्प्ले मिलती है.

Havells Adonia i स्मार्ट स्टोरेज 15 लीटर की स्टोरेज के साथ आता है. इसे अमेज़न सेल में से आधे दाम यानी कि 50% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इसकी कीमत 13,498 रुपये हो जाती है. ये स्मार्ट गीज़र एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसे वॉयस कमांड से कंट्रोल किया जा सकता है.