Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू अपराधियों की फर्जी तरीके से जमानत लेने वाले गैंग का पर्दाफाश – Arya TV
Thursday, October 02, 2025

अपराधियों की फर्जी तरीके से जमानत लेने वाले गैंग का पर्दाफाश

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत लेने वाले अजय कुमार मिश्रा को जेल भेजने के बाद पुलिस मुकदमे में आरोपित उसकी पत्नी रेनू मिश्रा, भाई विजय व साथी अमित की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि इनमे से कोई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।

वहीं रविवार को जेल जाने से पहले पुलिस ने अजय से पूछताछ की तो एक अन्य गैंग के बारे में पता चला जो फर्जी जमानत लेता है। पुलिस ने अजय से पूछताछ के आधार पर कैंट निवासी इस गैंग के दो सदस्यों को उठाया है। जिनसे कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उठाए गए दोनों युवकों ने कितने लोगों की फर्जी जमानत ली है।

प्रेमनगर के चाहबाई निवासी अजय कुमार मिश्रा उर्फ राजाबाबू उर्फ भड़भड़ के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे। आरोप है कि वह भाई, पत्नी व अन्य के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमानत लेता था। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की तो मामला खुल गया था।

जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अजय समेत सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार देर रात अजय को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को उसे जेल भेज दिया था। जबिकि पत्नी व भाई समेत अन्य आरोपित फरार हैं।