अमरोहा : गैंगरेप से आहत युवती ने फांसी लगाकर दी जान

UP

(www.arya-tv.com) अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद बदनामी से आहत युवती ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। क्षेत्र में चर्चा है कि उसके साथ जंगल में गैंगरेप किया गया था। इस दौरान आरोपी युवकों के परिजनों ने मामले को रफा-दफा करने को पंचायत बुला ली, जिससे शर्मनाक वारदात की पूरे गांव में चर्चा शुरू हो गई। बदनामी के डर से युवती ने कमरा बंद करके खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।

मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी परिवार मजदूरी करता है। आरोप है कि मजदूर की 19 वर्षीय बेटी रविवार की शाम को जंगल में शौच को गई थी। जंगल में मिले दो दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद धमकी देकर युवक फरार हो गए। लहूलुहान युवती घर पहुंची। बदनामी के डर से वह आहत थी।

इधर आरोपी युवकों के परिजनों ने शर्मनाक घटना की जानकारी होने पर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश शुरू कर दी। पंचायत भी बैठी। उधर मामला गांव में आम होने से आहत युवती ने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष अरिहंत सिद्धार्थ ने घटना की जानकारी से इंकार किया है। एसओ का कहना है कि न तो किसी ने सूचना दी और न ही तहरीर मिली। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।