वाराणसी में फ्रंटलाइन वर्करों को लगेगी कोरोना की दूसरी डोज

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी में 60 साल से अधिक और 45 से 60 साल के पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाने संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकारी अस्पतालों में तो कोरोना का टीका लगाया ही जाएगा, 100 से अधिक निजी अस्पतालों ने भी इसके लिए पंजीकरण कराया है। अभी बृहस्पतिवार को स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगाए जाने के साथ ही आम लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा।

शासन से टीकाकरण को लेकर नई गाइडलाइन जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। चार मार्च को 11 केंद्रों पर 60 साल से अधिक और 45 से 60 साल के 1100 लोगों को जबकि 17 केंद्रों पर 2796 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। उधर कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर सिगरा पर बैठक कर सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की।

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोगों केा पहुंचाकर टीका लगवाना चाहिए।  पूर्व पंजीकृत लोगों के लिए 60 फीसदी स्थान सुरक्षित रखा गया है।इसके अलावा मौके पर भी लोग पंजीकरण करा सकते हैं। बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं।