90’s की एक्ट्रेसेस ने बढ़ाए OTT की ओर कदम:सुष्मिता सेन से लेकर माधुरी दीक्षित तक को मिला वापसी का मौका

# Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में अनाउंस् किया है कि काजोल जल्द ही उनके साथ सीरीज में काम करने वाली हैं। काजोल ओटीटी के जरिए वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। ये पहली बार नहीं है कि किसी 90 की एक्ट्रेस ने वेब सीरीज में काम किया हो। 2020 में जहां ‘आर्या’ से सुष्मिता सेन ने अपने वेब करियर की शुरुआत की थी, वहीं माधुरी दीक्षित को नेटफ्लिक्स के ‘द फेम गेम’ में देखा गया था। तो आइए जानते हैं ऐसी ही और एक्ट्रेसेस के बारे में-

करिश्मा कपूर

17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली करिश्मा कपूर 90 के दशक की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑल्ट बालाजी और Zee5 के शो ‘मेंटलहुड’ से अपने वेब सीरीज करियर की शुरुआत की थी। यह सीरीज लोगों को खास पसंद नहीं आई जिस वजह से इसे IMDb पर 5.8 की रेटिंग मिली हुई है। जल्द ही करिश्मा एक और प्रोजेक्ट के साथ OTT पर वापसी करने जा रही हैं।

रवीना टंडन

‘फूल और कांटे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रवीना ने 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में लीड रोल प्ले किया था। इस शो को IMDb पर 7.8 रेटिंग मिली हुई है। इस सीरीज को विनय वैकुल के निर्देशन में बनाया गया है।

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने साल 2020 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘आर्या’ से अपने वेब करियर की शुरुआत की थी। राम माधवानी के डायरेक्शन में बने इस शो में सुष्मिता मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस सीरीज के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। शो के पहले पार्ट को जहां संदीप और अनु सिंह चौधरी ने लिखा था। वहीं दूसरे सीजन को संयुक्ता चावला और अनु सिंह चौधरी की जोड़ी ने लिखा था।

माधुरी दीक्षित

दिल, तेजाब और साजन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी माधुरी दीक्षित को हाल ही में नेटफ्लिक्स के ‘द फेम गेम’ नामक वेब सीरीज में देखा गया था। इस शो में माधुरी के अलावा संजय कपूर, गगन अरोड़ा, मुस्कान जैसे कई एक्टर्स ने काम किया किया है। इस शो को IMDB पर 6.9 की रेटिंग मिली हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो द फैमिली गेम का अगला सीजन 2023 में रिलीज हो सकता है।

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने Zee5 के वेब शो ‘द ब्रोकन न्यूज’ से ओटीटी पर अपना पहला कदम रख दिया है। इस शो में एक्ट्रेस के अलावा जयदीप अहलावत, किरण कुमार जैसे कई एक्टर्स ने काम किया है। इस शो को IMDb पर 7.6 की रेटिंग मिली हुई है।