आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के सीतापुर कैम्पस जजौर में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ

Lucknow
  • मिस्टर फ्रेशर अचल शुक्ला, मिस फ्रेशर खुसादा अंसारी

(www.arya-tv.com)सीतापुर। आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज के सीतापुर कैम्पस जजौर में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सीनियर छात्र—छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी की शुरुआत कॉलेज के चैयरमेन के. जी. सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह और नरेन्द्र तिवारी प्रधानाचार्य दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित कर   सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीनियर ने अपने जूनियर का स्वागत मुँह मीठा कराकर फ्रेशर्स की परम्परा को आगे बढ़ाया। इसी के साथ मुख्य अतिथि नरेन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे जिले में मेडिकल शिक्षा में आर्यकुल फोर्मेसी कालेज अपनी पढ़ाई के दम पर सबसे आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि यही कालेज ऐसा है जहां पर पढ़ाई के साथ ही बच्चों को अन्य विधाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही अंग्रेजी की अलग से क्लास भी लगवाई जाती है। जिससे हमारे गांव के बच्चे भी मेडिकल की पढ़ाई में आगे निकल सके। इसके साथ ही कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने बच्चों का इस आयोजन के लिए उत्साहवर्धन किया और पढ़ाई के साथ अनुशासन में रहने की सलाह दी।

सभी जूनियर और सीनियर छात्र—छात्राओं ने एक साथ ग्रुप डांस भी किया । जिसकी वहां उपस्थित सभी लोगों ने प्रशंसा की। अन्त में बच्चों की योग्यता के हिसाब से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें  मिस्टर फ्रेशर अचल शुक्ला, मिस फ्रेशर खुसादा अंसारी, मिस एलिगेंट वैशाली अवस्थी एवं मिस्टर एलिगेंट कृष्ण गोपाल मिश्रा के साथ मिस्टर टैलेंट मोहम्मद कैफ और मिस टैलेंट ज्योति को घोषित किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक प्रो.आदित्य सिंह,एचओडी डॉ.अब्दुल रब खान,श्रृषभ शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।