महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में आलमबाग स्थित केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से 125 बच्चो को निःशुल्क स्कूल ड्रेस वितरित की गईं। साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया और इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु आम जन द्वारा सहभागिता दिए जाने की अपील की गई।
सिख समाज द्वारा सेवा के क्रम में गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा दशमेश पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्शन की सभी कक्षाओं के समस्त बच्चों को नयी स्कूल ड्रेस वितरित की गईं। गुरुद्वारा आलमबाग में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के मंत्री स. बल्देव सिंह औलख ने महापौर सुषमा खर्कवाल को बधाइयाँ दी व कहा कि हमें पता है कि अब लखनऊ सफ़ाई के मामले में देश में एक न० पर होगा ।
गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सभी महानुभावों का स्वागत करते हुये कहा कि मा० योगी जी व सरकार का सिक्खों के प्रति स्नेह जगज़ाहिर है, साहिबज़ादा पार्क, गुरूगोबिन्द सिंह द्वार , खालसा चौक, गुरूनानक तिराहा, के साथ ही अब मुख्यमंत्री की भावना में उनकी सरकार के कर्मठ विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा विरासतें खालसा हेतू अपने क्षेत्र सरोजिनी नगर में ज़मीन की उपलब्धता करवाने से पूरी दुनिया का सिक्ख समाज अभिभूत है ।
उक्त कार्यक्रम में परविन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग पार्षद पीयूष दीवान, लखविन्दर पाल सिंह घई नगर मंत्री भाजपा , मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य के साथ ही विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानचार्य एवं गुरुद्वारा कमेटी के लोगों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।