आज मेरठ में पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा:14 दिन की यात्रा का वेस्ट यूपी में चौथा पड़ाव

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  वेस्ट यूपी में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज मेरठ पहुंचेगी। यात्रा का नेतृत्व पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी करेंगे। कांग्रेस की यात्रा का वेस्ट यूपी में यह चौथा पड़ाव है। मेरठ से चलकर गाजियाबाद में यात्रा 12 दिसंबर की रात्रि पहुंचकर प्रवास करेगी। 13 दिसंबर को गाजियाबाद जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी और उसी शाम को ये यात्रा बागपत जिले की सीमा में पहुंचकर रात्रि प्रवास करेगी।

अमर जवान ज्योति से होगा आगाज
मेरठ में यात्रा राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में पहुंचेगी। यहां अमर जवान ज्योति को नमन कर यात्रा शुरू होगी। बता दें कि इसी संग्रहालय में कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी मेरठ दौरे के वक्त शहीदों को नमन करने आए थे। उसके बाद सीएम योगी भी यहां 1857 की क्रांति के शहीदों को नमन करने आ चुके हैं।

ये रहेगा यात्रा का मेरठ में रूट
यात्रा शहीद स्मारक से आरम्भ होकर जली कोठी चौराहा,फैज आम कालिज, महताब सिनेमा,केंसर गंज, रेलवे रोड़ चौराहा, ईदगाह चौराहा, मेट्रो प्लाजा स्तिथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, फुटबॉल चौक, टांसपोर्ट नगर तिराहा, मलयाना फ़्लाई ओवर, होते हुये , बाईपास, पांचली खुर्द, जानी खुर्द, सिवाल खास होते हुए गाजियाबाद रवाना हो जाएगी।

21 जिलों में रात्रि प्रवास होगा
कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस जनपदवार ऐसी यात्राएं निकाल रही है। पूर्वांचल के बाद उप्र कांग्रेस कमेटी अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्राएं कर रही है। पश्चिमी यूपी में ये यात्रा 9 दिसंबर को नोएडा से शुरू हुई है और 21 जिलों में रात्रि प्रवास करते हुए 22 दिसंबर को रामपुर में पहुंचकर संपन्न होगी।

नोएडा-गाजियाबाद के रास्ते यूपी में एंट्री करेगी ये यात्रा
शेड्यूल के मुताबिक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी। ये यात्रा गाजियाबाद या नोएडा के रास्ते यूपी में आएगी। सूत्रों ने बताया कि मथुरा से सहारनपुर तक करीब 16 दिन का रूट उप्र कांग्रेस कमेटी ने तय किया है।

कार्यकर्ताओं ने की बैठक
यात्रा के संयोजक जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष ज़ाहिद अन्सारी हैं। यात्रा को लेकर अलग अलग कार्यकर्तों को जिम्मेदारी दी गई हैं। यात्रा को लेकर रविवार को बैठक हुई। बैठक में मवाना चेयरमैन अय्यूब कालिया, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,मोनिन्दर सूद,सलीम खान,विनोद मोघा, महेंद्र शर्मा,नवनीत नागर, धूम सिंह गुजर्र,ठा0 सुरेन्द्र सिंह, तेजवीर सिंह,सलीम पठान,राकेश मिश्रा,सलीमुद्दीन शाह,रीना शर्मा,मीना सैफी,नसीम राजपूत,फुरकान अंसारी,वकील अक्काशी,नईम राणा,तेजपाल दाबका,इरफान सेफी, अनिल प्रेमी,पप्पू सिद्धकी, कपिल पाल, परवेज खान,हर्ष ढाका, रोहित चोधरी मौजूद रहे।