तीन दिसंबर से निरस्त रहेंगी चार ट्रेनें:बरौनी रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलाकिंग कार्य

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  रेल प्रशासन ने चार ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें बरौनी-गोदिया एक्सप्रेस समेत अन्य प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं। यह ट्रेनें तीन दिसंबर से आठ दिसंबर तक के लिए निरस्त की गई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी बरौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चार ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इसके पहले भी दर्जनों ट्रेनों को कोहरे के कारण निरस्त करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है।

जानिए, कौन से ट्रेन कब रहेगी निरस्त

गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोदिया एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 03.12.22 से 08.12.22 तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 04.12.22 से 09.12.22 तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 02563 बरौनी- नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी दिनांक 04.12.22 से O8.12.22 तक तक निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी दिनांक 05.12.22 से 09.12.22 तक तक निरस्त रहेगी।