4 शादियां, खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन, जानिए कैसे पुलिस के चंगुल में फंसी कानपुर की ‘लुटेरी दुल्हन’

# ## UP

कानपुर। यूपी के कानपुर में पुलिस ने एक ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार किया है। इस महिला ने चार शादियां रचाईं। 12 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाया और ब्लैकमेलिंग कर करोड़ों रुपये वसूले। इसके जाल में पुलिस अफसर और डॉक्टर भी फंसे। इस महिला का नाम दिव्यांशी चौधरी है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है।दिव्यांशी बेहद शातिर है। वह पहले पुरुषों से दोस्ती करती, फिर प्रेम संबंध बनाती। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाती और अचानक आरोप लगाकर रेप की झूठी FIR दर्ज करा देती। जब पीड़ित डरकर समझौते की कोशिश करता, तो दिव्यांशी उससे भारी रकम वसूल करती। इस तरीके से उसने कई पुलिसकर्मियों, बैंक अधिकारियों, डॉक्टरों और सरकारी कर्मचारियों को अपना शिकार बनाया।

खाते से 8 करोड़ का लेन-देन

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दिव्यांशी के 10 बैंक खातों में पिछले कुछ वर्षों में आठ करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। इन पैसों का कुछ हिस्सा मेरठ जोन के एक दरोगा, एक इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों को भी ट्रांसफर किया गया था। यह संकेत है कि दिव्यांशी का नेटवर्क सिर्फ अकेले नहीं, बल्कि मिलीभगत के साथ चल रहा था। पुलिस को शक है कि वह केवल लुटेरी दुल्हन नहीं, बल्कि एक पूरा ब्लैकमेल-वसूली गैंग चला रही थी।

हाल ही में दिव्यांशी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य लोचन के खिलाफ शिकायत की थी। उसने दावा किया था कि वह आदित्य से शादी कर चुकी है और अब वह उससे पैसे हड़प रहा है औक दूसरी महिलाओं से संबंध रखता है। लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो मामला बिल्कुल उलटा निकला। दरोगा आदित्य ने बताया कि शादी के बाद दिव्यांशी लगातार उसे अलग-अलग तरीकों से पैसे देने के लिए मजबूर कर रही थी और कई बार धमकाती थी।

फर्जी रेप केस में फंसाती

जांच में पता चला कि दिव्यांशी पहले भी दो बैंक मैनेजरों को इसी तरीके से फर्जी रेप केस में फंसा चुकी थी। FIR दर्ज कराकर वह अपने शिकार को जेल की धमकी देती और फिर समझौते के नाम पर लाखों रुपये वसूल करके फाइनल रिपोर्ट लगवा देती थी। उसके कई खातों में मिली भारी भरकम रकम से यह स्पष्ट है कि वह कई वर्षों से यह खेल खेल रही थी।

पुलिस का कहना है कि दिव्यांशी के खिलाफ मिले सबूत यह साबित करते हैं कि वह एक संगठित वसूली गैंग का हिस्सा थी, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। अब तक वह एक दर्जन से अधिक लोगों को ठग चुकी है और चार शादियां भी कर चुकी है। इनमें दो युवक बैंक मैनेजर और दो पुलिस विभाग में तैनात दरोगा निकले। फिलहाल दिव्यांशी चौधरी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके पूरे नेटवर्क की जांच तेजी से जारी है।