कोरोना वायरस के संक्रमण से चार ने दम तोड़ा, पूर्व सांसद व पत्नी समेत 319 नए मामले आए सामने

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.aryatv.com)  कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।

मंगलवार को शहर में संक्रमण से चार की मौत हो गई, जबकि 319 नए संक्रमित सामने आए। पूर्व सांसद और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1525 पर पहुंच गई है।

हैलट अस्पताल के मैटरनिटी विंग, न्यूरो कोविड हॉस्पिटल, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय के अलावा अन्य नर्सिंगहोम में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देंश दिए गए हैं। शासन की ओर से एक संक्रमित के मिलने पर 25 कान्टेक्ट की ट्रेसिंग करने को कहा गया है।

संक्रमण से मृत हुए लोगों मेंतेजाब मिल के 77 वर्षीय बुजुर्ग, केडीए कॉलोनी श्याम नगर के 72 वर्षीय वृद्ध, ईदगाह कालोनी के 47 वर्षीय महिला और कन्नौज के गुरसहायगंज की 77 साल की वृद्धा शामिल हैं। अब कानपुर में कुल मृतकों की संख्या 862 हो गई है। 23,567 ने होम आइसोलेशन पूरा कर लिया है।

पूर्व सांसद और उनकी पत्नी संक्रमित

पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों लोग होम आइसोलेशन में हैं। भाजपा से सांसद रहे श्याम बिहारी मिश्र आचार्य नगर में रहते हैं। तीन दिन बाद पूर्व सांसद को बुखार आया। उन्होंने जांच कराई तो संक्रमण का पता चला।

झकरकटी बस अड्डे पर 12 मिले पॉजिटिव

झकरकटी बस अड्डे पर मंगलवार को 400 यात्रियों की जांच हुई। इनमें से 12 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी को हैलट अस्पताल भिजवाया गया है। झकरकटी बस अड्डे पर एक दिन में मिले संक्रमितों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। सोमवार को नौ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे।