दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा, सरहद पार से हुई मयंक यादव की तारीफ, पूर्व पाक कप्तान ने दिया बड़ा बयान

# ## Game

(www.arya-tv.com) 30 मार्च को आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया, जिसमें LSG ने युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को डेब्यू करने का अवसर दिया था. मयंक ने अपने डेब्यू मैच में 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. ब्रेट ली, इयान बिशप और डेल स्टेन भी मयंक जमकर तारीफ कर चुके हैं. अब इस दिग्गजों की फेहरिस्त में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ का नाम भी जुड़ गया है. मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सबसे तेज गेंद 155.8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी थी. उनकी गति, सटीक लाइन और लेंथ ने सब क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने मयंक यादव की तारीफ की

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, “उनका एक्शन लाजवाब है और 155 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार कोई मजाक नहीं है. थोड़ा खाना खाएंगे और जान बढ़ाएंगे तो काफी दूर जाएंगे. उनके पास गति है, सटीक लेंथ और खतरनाक बाउंसर है, ये एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंक कर पंजाब के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा की. लोग लंबे समय तक उनके बारे में बात करते रहेंगे.”

एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा, “वो एक स्टार हैं. थोड़ा जान बढ़ाएगा तो काफी दूर जाएगा. उन्हें यॉर्कर गेंद पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन अगले एक साल में पूरी तरह तैयार हो जाएंगे. सबसे अच्छी बात है कि वो अपने कंधे का इस्तेमाल करते हैं. भारत को एक नया स्टार मिलने पर बधाई. उनका एक्शन दर्शाता है कि उनकी गति अभी बढ़ सकती है. अभी और जान बनाएगा और जब जान बनाएगा तो दुनिया के बल्लेबाजों को रुलाएगा.”

डेब्यू मैच में मयंक यादव का लाजवाब प्रदर्शन

अपने आईपीएल डेब्यू में मयंक यादव ने पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को गति से चकमा दे दिया था. उन्होंने शिखर धवन को भी कई बार बाउंस और गति से बीट किया था. मयंक ने अपने 4 ओवरों में केवल 27 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए थे. असल में उन्होंने ही अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैच का रुख लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर कर दिया था.