वाराणसी में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, किशन यादव से करेंगे मुलाकात

UP Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी पहुंच गए। वह तीन दिन के पूर्वांचल के दौरे पर आए हैं। वाराणसी एयरपोर्ट के बाद वो जौनपुर रवाना हो गए। जहां अखिलेश यादव बक्शा थाने में पुलिस हिरासत में मृत किशन यादव के परिजनों से मिलेंगे।

मछलीशहर से चार बार विधायक रहे स्व. ज्वाला यादव और सदर से विधायक रहे हाजी अफजाल के शोक संतप्त परिवार से भी भेंट करेंगे। सपा अध्यक्ष का कार्यक्रम आते ही पुलिस-प्रशासन चौकन्ना हो गया। उधर, सपाई भी जोश में आ गए हैं। हिरासत में मौत के मामले को जोर-शोर से उठाने की तैयारी चल रही है।

बक्शा थाना क्षेत्र के चकमिर्जापुर गांव निवासी तिलकधारी यादव के पुत्र किशन उर्फ कृष्ण यादव की पिछले दिनों पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था। पथराव में सीओ, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। घंटों बवाल के बाद पुलिस ने बक्शा एसओ, एसओजी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया था।

बाद में एसपी ने इस मामले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। घटना की निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जांच को भेजा था। मंगलवार को इस मुद्दे को शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने विधानसभा में भी उठाया। अब अखिलेश यादव खुद पीड़ित परिजनों से मिलने आ रहे हैं।