मुथूट ग्रुप की विदेशी शाखा : मुथूट फिनसर्व ने पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने हेतु एनआरआई के लिए अभियान चलाया

Business
  • मुथूट ग्रुप की विदेशी शाखा : मुथूट फिनसर्व ने पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने हेतु एनआरआई के लिए अभियान चलाया

(www.arya-tv.com)न्‍यू जर्सी स्थित मुथूट फिनसर्व यूएसए इंकण् मुथूट ग्रुप की एक कंपनी है। मुथूट फिनसर्व ने पीएम केयर्स फंड में सहयोग देने हेतु अभियान शुरू किया है। कोविड.19 महामारी से भारत सरकार की लड़ाई में सहयोग करने के इच्‍छुक‍ अप्रवासी भारतीय एनआरआई इस अभियान के जरिए फंड में अंशदान कर सकते हैं। विदेश में रहने वाला कोई भी व्‍यक्ति व संगठन पीएम केयर्स फंड में अंशदान कर सकते हैं और चंदा दे सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने विदेश में रहने वाले एनआरआई द्वारा एक्‍सचेंज हाउसेज के जरिए पीएम केयर्स फंड में पैसा भेजने के लिए आवश्‍यक मंजूरी दे दी है।

मुथूट ग्रुप के प्रबंध निदेशकए जॉर्ज एलेक्‍जेंडर मुथूट ने कहाए श्श्इस महामारी से लड़ाई में सरकार की हरसंभव तरीके से मदद करने की हमें खुशी है। आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार और हमारे प्रधानमंत्री की पहल में सहयोग देने हेतुए मुथूट फिनसर्व इंक ने दुनिया भर के अपने 8000 से अधिक लोकेशंस में यह अभियान शुरू किया है, जहां से पीएम केयर्स फंड में अंशदान किया जा सकता है। पीएम केयर्स फंड में चंदा देने के इच्‍छुक लोग अब अपने केवाईसी दस्‍तावेजों के साथ उनके ऑफिस, एजेंट में जा सकते हैं और पीएम केयर्स फंड में चंदा दे सकते हैं। कंपनी ने ग्‍लोबल पे मनी ट्रांसफर सर्विस के जरिए ऑनलाइन चंदा देने की भी सुविधा प्रदान की है।