(Arya News Lucknow):Praveen
अक्सर देखा जाता है कि हेलमेट न पहनने पर या ट्रैफिक लाइट तोड़ने पर चालान हो जाता है और कई बार तो ड्राइविंग लाइसेंस तक रद्द हो जाता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताएंगे जो आमतौर पर लोग कार चलाते वक्त करते हैं लेकिन यहीं बातें उनके लाइसेंस छिनने का कारण बन सकती हैं।
तेज म्यूजिक-
कार के अंदर लाउड म्यूजिक चलाना क्राइम माना जाता है और अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं। तो आपका लाइसेंस जब्त किया जा सकता है।
ब्लूटूथ से बात करना-
फोन पर बात करना ड्राइविंग रूल्स के अगेंस्ट है और अगर आप ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहे हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हो सकता है।
प्रेशर हॉर्न बजाने पर-
हांकिंग करना मना है और अगर आप लगातार हार्न बजाते हैं। जिसकी वजह से आस-पास के लोगों को दिक्कत हो तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके नहीं बल्कि पुलिस के पास रहेगा।
एंबुलेंस को रास्ता न देने पर-
एंबुलेंस को रास्ता न देने पर भी आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जा सकता है। दरअसल एंबुलेंस इमरजेंसी का संकेत है औऱ अगर आप उसे रास्त नहीं देता तो आप सामाजिक जिम्मेदारियों से पीछे हटते हैं।
लाइन तोड़ने पर-
ट्रैफिक लाइट होने पर अक्सर गाड़ियां लाइन से खड़ी हो जाती है लेकिन बाइकर्स लाइन तोड़ने में माहिर होते हैं। तो अगली बार ऐसा करने से पहले सोचिएगा क्योंकि आपकी ये छोटी सी हरकत ड्राइविंग लाइसेंस छीन सकती है आपका । नेवीगेशन के अलावा फोन यूज करने
अपने मोबाइल फोन पर अगर आप नेवीगेशन के अलावा कुछ और करते पकड़े गए तो भी आपका ड्राइविंग लाइसेंस छीना जा सकता है।
पैडेस्ट्रियन्स को रास्ता न देने पर-
जेब्रा क्रॉसिंग पैदल चलने वालों के लिए होती है अगर आप ऐसा करने के लिए रास्ता नहीं देते तो भी आपका लाइसेंस छिन सकता है।इसके सिवाय स्पीड लिमिट क्रास करने, फुटपाथ पर गाड़ी चलाने पर भी आपका लाइसेंस छिन सकता है।