प्रयागराज में होंगे कोहरे से हाल बेहाल, बढ़ेगी ठिठुरन जानिए क्या है मौसम का इसारा

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इन दिनों ठंड से प्रयागराज समेत आसपास जनपदों के लोग कंपकंपा रहे हैं। दोपहर में तो सूर्य की गर्मी से राहत रहती है लेकिन सुबह और सूर्यास्‍त के बाद कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। हालांकि अभी ठंड से राहत मिलने की उम्‍मीद भी नहीं है। आगामी दिनों में ठंड अभी और रफ्तार पकड़ेगी। ठिठुरन भी बढ़ेगी, ऐसा ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है।

कोहरा भी कर रहा परेशान

पहाड़ों की सर्दी मैदानी इलाकों में नजर आ रही है। बर्फीली हवा से गलन बढ़ गई है। शुक्रवार की सुबह वातावरण में कोहरा भी छाया रहा। शहरी इलाकों में तो कोहरे का वर्चस्‍व कम रहा लेकिन नगर के बाहर खुले क्षेत्रों में कोहरा गहरा था। इससे वाहन चालकों को भी आवागमन में दिक्‍कत रही। शीतलहर के कारण गर्म कपड़ों में भी बाहर निकलने वाले ठंड से परेशान थे। गुरुवार को भी कोहरा छाया था। चालक वाहनों की लाइट जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। दोपहर में गुनगुनी धूप से लोगों को राहत मिली थी।

मौसम विज्ञानी का पूर्वानुमान, पश्चिम विक्षोभ के आने की आहट

मौसम के इस उतार-चढ़ाव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डाक्टर शैलेंद्र राय ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ के आने की आहट है। ऐसे में ठंड अभी लोगों को और कंपाएगी। पूर्वानुमान जताया कि आगामी दो दिनों में ठिठुरन और बढ़ेगी। सलाह भी दिया कि इससे लोग ठंड से खुद को बचाएं।